Category Archives: Romance

लिखते हुए कुछ ख़्वाब से – 3

love pictures

– अनघ शर्मा

अपने बचपन में किसी भूगोल की किताब में पढ़ा था कि दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट इंडोनेशिया में हुआ था। इतना बड़ा की उसमें से निकले धुएं के कारण अगले पूरे वर्ष धरती के एक बहुत बड़े हिस्से का तापमान सामान्य से कई गुना नीचे दर्ज़ किया गया था। मैं जब तक उसके पास रहा ये जान ही नहीं पाया की कितना कुछ धधकता है उसके भीतर। अब सोचता हूँ कि अगर उसके भीतर का ज्वालामुखी फट गया होता तो कितने वर्षों के लिए हिम-युग आता। पर न ज्वालामुखी फटा, न ऐसा कुछ हुआ। आख़िरी बार भी बहन ही ने खबर दी थी उसके बारे में।
बड़ी बदल गयी है वो, अजब बुढ़ापा झांकता है उसके चेहरे से अब।
बूढी तो अपनी माँ भी लगने लगी हैं, याद है कितनी खूबसूरत थीं हमारे बचपन में , मैंने कहा।
ब्यूटी इज़ द कर्स। वो बोलीं।
फ़ोन रखने के बाद मैं देर तक उसी की याद में डूबा रहा, पर सिवाय एक धुंधले के कुछ नहीं दीखा। वैसे भी जब से बंगलौर शिफ्ट हुआ हूँ ,घर जाना ही नहीं हो पाया। पिछले दस सालों में तो एक बार भी नहीं जा पाया हूँ। रात की शांत फ़िज़ा बार-बार खुद में यही दोहरा रही थी कि हर इमारत को एक रोज़ खंडर में बदलना ही होता है।
” जानते नहीं ख़ूबसूरती की ज़िल्द पर सबसे पहले जंग लगती है। फिर टुकड़ा-टुकड़ा, पर्त-पर्त ये ज़िल्द खुद ही गल जाती है ……… वर्तमान की जो भी इमारत अपने अतीत में जितनी ज्यादा खूबसूरत रही होगी भविष्य में उसके खंडर बन्ने की आशंका उतनी ही प्रबल होगी। वैसे भी खूबसूरत चेहरों को बदलने में वक़्त ही कहा लगता है? बस एक वक्फ़ा …….

कहाँ तक पहुंचे छोटे लल्ला ?
अजब है तू भी, चित्त- पट्ट का मामला थोड़े है। सिक्का उछालूं, थामूं, देखूं और फ़ैसला हो गया।
तुम तो बहुत बखत बरत रहे हो।
तो क्या किस्सा-कोताही कर दूं ?
तुम से अच्छा तो छोटी जिजी कह-लिख देतीं।
तो फिर उसी के पास जा। हट! परे।
वो उदासी में डूबा हंसता चेहरा ले कर चली गयी। पर जाते-जाते एक भेद पकड़ा गयी कि सबसे पहले हंसते चेहरों की हंसी उतर कर देखनी चाहिए। आजकल उदासी बड़ी चालक हो गयी है। अगर खुश रहना है तो छुपी उदासी को निकाल फेंकना होगा। हाँ पता है उदासी और डर बड़े पक्के होते हैं ,एक बार पकड़ लें तो फिर छोड़ते नहीं। शांत बहते पानी में ज्यों अचानक पहाड़ियां निकल आयें, ऐसे मन पर कब्ज़ा कर लेते हैं ये। कई बार तो यह भय जीवन की जिजीविषा से भी बड़े हो जाते हैं। फिर भी जीवन जीना ही है आखिर तक। जीवन की चाह को लगातार ईधन देना पड़ता है, हर हाल में। जीवन की राहें आसन नहीं होतीं, किसी के लिए भी नहीं।
उसके जीवन की राह भी बड़ी कठिन थी,उसके नियंत्रण से परे। वो अगढ़-अनपढ़ भले ही थी पर बड़ी समझदार थी। वो जानती थी कि राह अगर टेढ़ी-मेढ़ी, पथरीली हो तो भी एक बार को कट ही जाएगी। पर वह सपाट राह जो काई से चिकनी हुई, शैवालों से पटी पड़ी हो, उसका क्या ?और अगर ऐसी फिसलन भरी डगर पर मूंह बके बल गिरना निश्चित हो तो क्या नंगे पांव खड़े हो संतुलन बनाये रखने की चेष्टा करना या चप्पल पहन तुरंत ही गिर पड़ना।

थोड़ी देर यूँ ही बेतरतीब ख्यालों में उलझे रहने के बाद मैंने बहुत दिन घर से बाहर रहने के कारण फ़ोन में जमा हुए वॉइस-मेसेज सुनना शुरू कर दिए। उनमें से एक बड़ी बहन का भी था तो कुछ वक़्त बाद उन्हें ही फ़ोन मिला दिया।
कैसी हो ?
ठीक हूँ। तू कैसा है ?
मैं भी ठीक हूँ।
तेरी आवाज़ थकी हुई सी कैसी लग रही है ?
बस ज़रा-बहुत थकावट है।
बड़ी रात गए फ़ोन किया तूने? सब खैरियत ?
हाँ, आज ही लौटा हूँ हैदराबाद से, तुम्हारा वॉइस-मेसेज था फ़ोन में तो सोचा तुम से ही बात कर लूं।
और क्या चल रहा है ?
कुछ नहीं, अच्छा तुमसे एक बात पूछनी थी।
क्या?
मुझे आजकल धीमरी बहुत दीखती है सपनों में। तुम जानती हो उसके नीम-पागल होने की क्या वजह थी।

सोशल-इंजस्टिस,सामाजिक अन्याय और हम सब में छुपा हुआ सबसे बड़ा भय। तब ज़माना आज के जैसे नहीं था कि एक कैंडल-मार्च निकालो लोग साथ जुड़ जायेंगे, भले ही धीरे-धीरे ही सही। दबंगों की दबंगई से तो आज भी मिडिल-क्लास और छोटा तबका डरता है, तब की तो बात ही छोडो। छोटे शहरों में तथाकथित बदलाव की गुंजाईश ही कहाँ होती थी तब ?
छोटे शहर चुस्त-ट्राउज़र्स की तरह होते हैं। धड से नीचे घुटनों तक इतने चुस्त की हवा भी इकहल्लर नहीं निकल सकती। घुटनों से नीचे जिस हिस्से को थोड़ी आज़ादी होती है वो हिस्सा मध्य-वर्ग का है ,जो चार पैसे जोड़ मौका लगते ही अपने बच्चों को बड़े शहरों की तरफ निकल देते हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह पाए,पर सबसे ज्यादा मार खाता है हमारे यहाँ का निचला तबका। ढंकने को उसके पास कुछ होता नहीं नंगा वो चाह कर भी नहीं हो सकता। बंद पड़े-पड़े ख्यालों में बेड-सोर पैदा हो जाते हैं, कुंठाएं पनप जाती हैं, ज़हन कुंद पड़ जाते हैं।
लूट-डकैती दबंग डालते हैं और पुलिस पकड़ के ले जाती है गरीब घरों के बच्चों को। जिन्हें ये सिस्टम धीरे-धीरे पेशेवर मुजरिम में ढाल देता है। कुछ सालों में ये बच्चे हाव-भाव, चाल-ढाल,शक्ल-सूरत, रंग-रूप में एक जैसे हो जाते हैं। हाँ ये सच है अब समय बदला है और समाज के बड़े प्रोटेगोनिस्ट इन्हीं तबकों से निकलते हैं।
अरे !छोड़ो ये बातें , उसकी बताओ।

ऐन होली से एक रात पहले दबंगों के लड़के खींच कर ले गए थे इसको। रात भर बिना कपड़ों के नचाया इसे। कपड़ों के बदले सौदा तय हुआ मीना का। बाद में खाली पेटीकोट थमा के भेज दिया इसे।
और कोई बोल नहीं मुहल्ले भर से?
सब सोते रहते हैं ऐसे मौकों पर।
और मीना ?
मीना कब लौटी, किस हाल में लौटी ? किसी ने नहीं देखा। जब अम्मा ही महीनों बाद जान पाई तो कोई और क्या जानता?
मुझे क्यों नहीं बताया? मैं लगभग रुआंसा सा बोल।
तुम बंगलौर थे उस वक़्त कॉलेज में। हमें खुद ही बहुत देर से पता चला तो तुम्हें क्या बताते।बाद में सालों बीतने पर लगा की अब बताने का क्या औचित्य ? बाद में अम्मा ही राजघाट जा कर उसका सब सामान बहा आईं थीं। पर कुछ और भेद भी छुपा था उनके मन में जिसे कोई और नहीं जान पाया कभी भी, लोग अक्सर सच छुपा ही जाते हैं। एक बात पता है तुझे, लाल, नीली, पीली, चमकीली, काली, दुनिया में मौजूद और भी जितनी स्याहियां हैं उन सब का इस्तेमाल करके किस्से-कहानियां लिखने वाले जानते हैं कि वो पूरा सच नहीं लिख रहे हैं। चाहे कल्पना का ही नाम क्यों न दें उसे पर अधूरी ही है हर बात। भले ही कागज़ पर लिखी जाये, या रेशम पर, या फिर पत्थर पर ही उकेरी जाये , हर कहानी सच पर एक कलई चढ़ाये रखती है। चाहे मैं लिखूं या कोई और पर पूरा या पूरे जैसा कोई कभी कुछ लिख ही नहीं पाता। सच हमेशा कहानियों में नए-नए कपड़े पहने टुकड़े-टुकड़े में ही आ पाता है। पूरा सच तो अनगढ़, उलझा, लश्तम-पश्तम ताले लगे मन में कहीं पड़ा हुआ सांस लेता रहता है। मजाल है किसी की जो अपने ही मन का ताला खोल सच टटोल सके।

फ़ोन काटने के बाद मैं सन्न, अवाक बैठा रह गया। क्या था ये जो मुझे अभी पता चला ? कोई डरावना सच, या किसी फिक्शन का हिस्सा जो पढ़ा नहीं बस सुना भर हो। किस दर्ज़ा ट्रॉमा होगा। कैसी भयानक सौदेबाज़ी होगी वो? जिस्म के बदले जिस्म उफ़ !। मैं पक्षघात के मरीज सा थम के रह गया। कोई चिकोटी काटे तो भी महसूस न हो।

देखा छोटे लल्ला मैं कहती थी न छोटी जिजी तुम से अच्छा लिख लेती हैं। कैसी सुघराई से सब बता गईं तुम्हें। घबरा के इधर-उधर देखा मैंने, कमरे में कोई नहीं था। डर के मारे कहानी के अध्-लिखे पन्ने फाड़ कर फ्लश-आउट कर दिए मैंने। शांत रात में सिर्फ़ हवाएं बह रहीं थीं , मैंने गौर से कान लगा कर सुना। वो हवाएं एक दर्द-भरा गीत गा रहीं थीं।
“मोरी पतुरियाँ माई गंगे बहा देव
मैं तो चली परदेस मोरे लाल”

लिखते हुए कुछ ख़्वाब से – 2

love pictures

 

– अनघ शर्मा

मुझे हमेशा यूँ ही लगता था की उसका मन बेतवा के ढाल सा होगा।हमेशा साफ़, भरा और छलछलाता हुआ। चाहे कितना ही सूखा क्यों न आ जाये, पर मन के स्नेह का स्रोत हमेशा लबालब भरा हुआ रहेगा। पर लबालब भरे स्रोत से भी कई बार प्यासा ही लौटना पड़ता है।
उन दिनों दो बड़े बदलाव हो रहे थे मुझमें पहला तो होठों के ऊपर मूछों की लकीर उभर रही थी, और दूसरा मन भीतर एक कहानीकार बेचैन सा करवटें ले रहा था। सो एक दिन उसी धुन में मैं उससे कह बैठा। मैं एक दिन तुम्हारी भी कहानी लिखूंगा धीमरी।
क्या तय हुआ था ? पूर नाम, असली नाम छोटे लल्ला।
अच्छा ठीक है, नैनतारा। अब खुश ?
कहानी लिखना क्या इतना आसान होता है छोटे लल्ला ? बीस-पचीस बरस इंतज़ार करो, जब हमें भूल जाओ, हमारे कने दिमाग पे ज़ोर डालना पड़े तब लिखना।
चलो ये भी तय रहा, सो अब न शक्ल याद न आवाज़।
जाने-अनजाने जिंदगी की तरफ कभी कोई शर्त उछालो तो वो उसे एक ही बार में कैच कर लेती है, लपक लेती है, और फिर हर बीतते समय के साथ उसकी आवाज़ मंद पड़ जाती है पर एक आवाज़ कभी मंद नहीं पड़ी।
यूँ भी ज़िंदगी जो मसौदे तैयार करती है, ख़ाका खींचती है। आदमी की आरज़ू उसे दो कौड़ी का मान सिरे से नकार देती है, धड़े से ख़ारिज कर देती है। और जो चार सतरें चोरी-छुपे आरज़ू किसी लिफ़ाफे में भेजती है, उसे ज़िंदगी बड़ी होशियारी से गायब कर देती है, या पूरा मौजूं ही बदल देती है। आखिर में जीत ज़िंदगी की ही होती है।
उसकी ज़िंदगी के मसौदे उसकी आरज़ू से जीत गए।
………………………

ऐ धीमरी हमारे लड़के का कान बह रहा है कई दिन से ?
जिजी बबूल के फूल सरसों के तेल में पका कर ठंडा तेल दिन में तीन बार डालो, एक दिन में कान बहना बंद।
अच्छा धीमरी और मेरे लड़के का कान दुःख रहा है रात से।
लो बहन ,किसी जच्चा का दूध डाल दो थोडा सा दर्द ये गया वो गया।
धत ! पगली
ऐसे तमाम नुस्खे उसकी अंटी में बंधे रहते थे। बड़ी धीमी-धीमी आवाज़ में एक गीत गया करती थी।
” भौंरा भनर-भनर होय मेरी गुइंयाँ / गजरा लहर-लहर होय मेरी गुइंयाँ
जब मोरे राजा पिया आयें अटरिया / जियरा धुकुर-पुकुर होय मेरी गुइंयाँ “

ऐं छोटे लल्ला, क्या सारी कहानी हम पर ही लिखोगे ? अपनी भी कुछ कहो।
अपनी क्या कहें कुल जमा आठ सतरें लिखे तो हो गयी पूरी कहानी।
ऐसे न बनेगी बात।
अच्छा सुनो। भरा-पूरा परिवार था, बाद में बाप जाते रहे। दिन बदले, थोड़े बिगड़े-थोड़े बने और रफ़्ता-रफ़्ता ज़िंदगी चल निकली।
ये तो कोई बात न हुई। कहानी में ख़ास बातें होती हैं। कुछ ख़ास हो तो बोलो छोटे लल्ला।
ख़ास क्या ? हाँ ज़ब्त बहुत था हमें,होता भी क्यों न ? माँ-बाप को ख़ासा ज़ब्त था। खूब गालियाँ सुनी दोनों ने घर वालों की। पिता ने तो मरने के बाद भी खूब सुनी। पैसे से कमज़ोर आदमी को सबसे ज्यादा मार अपने घर के अन्दर ही सहनी पड़ती है। ये न समझना की हमें प्यार न मिला। बहुत मिला,टूट-टूट मिला पर कम लोगों से। बाकी लोगों से दिली नहीं काम चलाऊ सा मिला। सो यूँ कुछ वाकयों से कुछ लोग दिल से उतर गए। उतरे तो फिर कभी न चढ़े।
अच्छा छोडो हमारी। अपनी पर आओ, ये कहानी तुम्हारी है। बातें मत उलझाओ।
अच्छा ये बताओ तुम वहां से भाग क्यों आयीं ?
बताते हैं सबर रखो। पहले वादा करो हमारी कहानी में एक किस्सा है ,उसका ज़िक्र न करोगे।
पागल हो क्या ? उसका ज़िक्र कैसे न होगा ? सब उसी पर तो टिका है इस कहानी का। वैसे भी आदमी की फ़ितरत होती है, इधर-उधर से जोड़-जाड़ अपनी समझ लायक कुछ ठीक-ठाक सा किस्सा बना ही लेता है।
तुम्हें मालूम ही नहीं , छोटी जिजी जानती हैं सब।
मैं पूछ लूँगा उनसे। समझी।
वो चुप बैठी मेरा चेहरा ताकती रही।
खट से मेरी नींद खुल गयी। सपना ही तो था ये, आँख खुली और हवा हो गया।
……………………………

वो वहाँ से क्यों भाग आई थी ? ये हममें से कोई नहीं जनता था। पर उसे माँ से कई बार ये कहते सुना था।
” जानती हो जिजी कोई औरत दो बातों बिना अपने ठिये से नहीं भागती। अपने पेट और पीठ, या तो पेट की औलाद पर आंच होगी या अपनी पीठ भारी होगी। “
अब सोचता हूँ पीठ तो कभी भारी रही नहीं होगी उसकी। उसके भागने में जरूर पहले वाली बात ही होगी।
माँ से उसकी दोस्ती का किस्सा भी अजीब था। सालों पहले एक दो-तीन बरस की बच्ची के साथ वो हमारी मौसी को आगरा बस-अड्डे पर मिली थी। सो वहां से पहले उनके घर और बाद में हमारे घर आ गई सदा के लिए, और हमारे जीवन में रच-बस गई जैसे गर्मियों की धूप और सर्दियों का कोहरा।
बाद में समय की दौड़ से क़दम मिलाने के लिए हम भी बाहर चले गए। महीनों घर नहीं आते थे, जो कभी आते भी तो अपने-अपने में मश्गूल रहते थे।
एक बार कॉलेज की छुट्टियों में जब घर गया तो उसकी बेटी को न पा कर बड़ा आश्चर्य हुआ मुझे।
मीना कहाँ है? मैंने पूछा।
चली गयी।
कहाँ ?
अपने सासरे और कहाँ ?
ऐं ! पागल है क्या ? ब्याह होता तो हमें पता न चलता क्या ?
हमारे सासरे गयी थी, वहीं हो गया।
कुल तेरह-चौदह की तो थी। इतनी छोटी का ?
हमारे यहाँ इतने का ही होता है।
और हाँ !तेरा ही कौन सासरा बचा है दुनिया में ?
उसने एक कातर दृष्टि से माँ को देखा और अन्दर चली गयी।
क्या हुआ इसे ?
कुछ नहीं, बीमार थी कई दिनों से।
क्या बीमारी थी ?
औरतों की बात है, तुम्हें क्या बताएं। माँ ने कहा तो मैं चुप हो गया. यह भी भली बात थी की औरतों की बात में मेरा क्या काम ? फिर यूँ भी एक छोटे से वाक्य में निहितार्थ क्या ढूंढना ?
पर सालों बाद वो खुद ही अधूरी बात का सूत्र थम गयी।
……………………

ऐं, छोटे लल्ला रंगीन अखबार है ?
अखबार, क्या करेगी ?
कुछ रखना है।
क्या ?
पेटीकोट।
नहीं है, मैं झूठ बोल गया। हांलाकि मेरे पलंग के गद्दे के नीचे खूब रंगीन अखबार रखे रहते थे। फिल्मों का बहुत शौक़ था मुझे, और अखबार में इतवार के इतवार एक रंगीन फ़िल्मी पन्ना आता था।
झूठ क्यों बोलते हो? गद्दे के नीचे रखे तो रहते हो। एक-दो दे दो।
ले मर ! मैंने झटके से हाथ पटका। आह !हाथ झंझनाता हुआ पलंग के पाये से जा टकराया। ये भी सपना था, टूट गया। सपने बहुत आते थे मुझे कहानियों में या सपनों में कहानियां। सपने और कहानियां मुझे आते थे और उन्हें लिखने का शऊर बड़ी बहन को।

बड़ी दी उन दिनों मानवीय रिश्तों के तमाम आकलन करती कहानियां लिख रही थीं। पर उसका आकलन करना बड़ा मुश्किल और पेचीदा काम था , ठीक वैसे ही जैसे बकरियों की सवारी पर कोई रेगिस्तान पार करना।

“कोटेड और अनकोटेड बातों के बीच की लकीर, सड़क के तारकोल में फंसे छोटे-छोटे पत्थरों की लिपि और किनारे तक जा कर डूबने वाले आसमान को पढने वाले एक रोज़ बड़े अकेले रह जाते हैं। “
या फिर ये
” पीछे उतर के देखो, तारीख़ में गहरे बहुत गहरे जा कर देखो दस, बीस, सौ, दो-सौ, चार-सौ बरस पीछे जा कर देखो कि एक शाहकार के पैदा होने के लिए और कितनों को पैदा होना पड़ता है। यकीं न आये तो पूछो मुमताज से की एक ताजमहल के पैदा होने के लिए किस-किस को पैदा होना पड़ा था। एक शाहजहाँ को, एक दारा को, एक औरंगज़ेब को, एक शुजा को …… और भी न जाने कौन-कौन ??”
पर उसमें ऐसी कोई खूबी नहीं थी। न वो मुमताज थी न किसी शाहकार को पैदा कर सकती थी। न वो कथ्य-अकथ्य के बीच की पंक्ति ही पढ़ पाई थी। न जीवन भर चलने वाली सड़कों में फंसे पत्थरों की लिपि। न ही डूबते आसमानों के किनारे। फिर भी अंततः बहुत अकेली रह गई थी वो। बहुत पहले ये भी मुझे बहन ने ही बताया था कि वो धीरे-धीरे अपना मानसिक संतुलन खोती जा रही है।

 

 

 

 

Chennai Express – Is A Full Paisa Wasool Journey

chennai express shwetha

By Shwetha Kalyanasundaram

All set to board the Chennai express?!? Vaango…ukkarango (read: please come…please sit)!!! Is the journey worth the ride?!? Read on.

Full credits to SRK and the moviemakers to have the name of the female lead displayed over the male counterpart! This drew loud raptures from the crowd and what a way to start the two and half hour odd train journey.

Back again as Rahul (naam toh suna hoga), a planned trip to Goa changes track to Rameshwaram, as he comes across Meenamma, who boards the Chennai Express in typical DDLJ style. As the train chugs along, there are definitely some funny gags which have you in splits. A la Rohit Shetty’s ishtyle, the movie serves comedy and action in equal dosages – flying cars and bikes and colorful sets, for a change, we got to see some action involving steel buckets too!

The movie does have its share of rough patches. Deepika’s twang was lousy, despite being a southern belle. Her Hindi was fluent in certain places, while in most of the other scenes, her dialogues were laced with the southern accent. How’s that even possible?!? Gal, you ought to have gone in for a dub-artist. SRK keeps referring to the power of the common man in the movie. Now, how many common men wear or for that matter can afford a Dolce & Gabbana vest today?

A major portion of the film had Tamil dialogues – for a moment, I was confused if I was watching a Hindi movie or a Tamil flick. The female lead, aptly nicknamed Ms. Subtitle serves as an interpreter whenever the need arises. As much as the important bits were translated, it’s obvious that some portions were lost!

SRK’s screen presence is mind blowing and has you begging for more. He tickles the funny bone, makes you shed a tear and packs in quite a punch in the action scenes. Deepika Paduone was a complete stunner and surrenders to her character completely (albeit her southern accent). The veteran southern star Sathyaraj leaves a desired effect but his role was down played that had me a tad disappointed. The villain Niketan Dheer looked menacing and fit into his role perfectly (but even the villain couldn’t speak good Tamil!). Rohit Shetty travels the full mile to deliver an action packed comedy with all the tried and tested ingredients of the genre he is known for.

Chennai Express is a typical family entertainer – full paisa vasool journey!!

Chennai Express: Finally an SRK film with a story

Chennai Express: Finally An SRK Film With A Story

chennai_express

By Ankush Kumar

The last interview I read on Shahrukh Khan, he said two things. One ‘ Deepika Padukone is the soul of Chennai express’. Two ‘ he wants to be remembered as an actor who constantly tried’.

Chennai express is an example true to his latter statement. The man has definitely tried. SRK has always been your boy next-door actor, whenever he has tried hardcore action, the Baadshah has looked stupid. But here in this journey he has balanced the genres of romance and action perfectly well.

Add to this the comic elements Rohit Shetty style and ‘you would want to get on this train baby’! His former statement that ‘Deepika is the soul of the film’ also holds true. She plays a South Indian girl whose dad is a don and gets the accent and mannerisms spot on.

Rahul played by SRK gets on a train and witnesses the death of a ticket checker, hence Deepika escorts him to her house till matters calm down, and how Rahul escapes the clutches of the goons forms the crux of this Southern sojourn.

The cameraman has captured picturesque Kerala beautifully. The editing of the movie though is a huge let down. The first half of the movie is crisp until Deepika and SRK escape from her home. Post interval though the film drags on endlessly. 

Every time a Rohit Shetty film is filled with amazing car related action sequences; this is no difference except for the fact that Ajay Devgn possibly looks better doing those stunts. As long as SRK plays the quintessential lover boy Chennai express is a joyride, but beyond that the movie falters!

The saving grace though is that the movie atleast has a story, and for a change the item numbers have the fun element than the vulgarity.

I am going with 2.5/5 stars with this movie; die-hard SRK fans relish the character of Rahul yet again. Till then Eid Mubarak!

Ishaq Se Achha Kya Hai

bilal blog

इश्क में बहने सेअच्छा क्या है
ख्वाबों में रहने से अच्छा क्या है ,
हाले-दिल सुनाने से नहीं होगा मेरा वो
गोया चुप ही रहने से अच्छा क्या है .

रातों में जगने से अच्छा क्या है
रास्तों से लड़ने से अच्छा क्या है ,
बर्बाद करेगा तू , हो जाऊंगा ख़ुशी से मैं
बर्बाद हो फिर से -पनप जाने से अच्छा क्या है .

सजने और संवर जाने से अच्छा क्या है
ग़म है तो क्या , मुस्कुराने से अच्छा क्या है .
सफ़ेद कपड़ों में लिपट जायेंगे इस ज़िन्दगी के बाद
दुनिया के रंगों में रंग जाने से अच्छा क्या है

तेरी चाहत के फंदे में उतर जाने से अच्छा क्या है
जो है किया मना सबने – वो कर जाने से अच्छा क्या है ,
सुना चुका हूँ तेरी साज़िश ज़हर तू ही मुझे देगी
तेरे हाथों का दिया ज़हर पी जाने से अच्छा क्या है .

आपका
बिलाल

Dear Lovers, Don’t Drop The Pretence

Print

By Joybrato Dutta

Love is what you assumed Leonardo felt for Kate in Titanic. Love is what burnt Troy. A fulfilled love story inspires marriages that are filled with ‘awwww’ moments, but an incomplete one inspires generations to love. As strange as it may sound but the couples by which most lovers swear by – Romeo & Juliet, Heer & Ranjha, Laila and Majnu, didn’t really end up marrying. So most lovers know how to love, but they don’t know the next step.

And then comes Valentine’s Day. A day when every lover gets the license to upgrade his or her relationship. Teenage lovers propose for love, couples in their early 20s propose for a commitment, while their counterparts in the late 20s propose for marriage. And then there are those hardcore lovers who believe in living in the present. So they make love instead of making a commitment.

But people graduate from colleges. They get into workplaces where they believe that they have matured. They believe that for lovers, every day is a Valentine’s Day. They believe that lovers don’t need a special day to express love, because with each other every moment is special.

BULLSHIT!!!

You don’t send flowers to your lover every day.

Nor do you send chocolates.

And you definitely don’t take her out on a long drive or a candle light dinner every day.

You don’t even attend her calls. Yes you can blame the frenetic times, the offices, the tuitions, the promised billiards game, and the Teen Patti, but you cannot deny the fact that you don’t make your lover feel special every day.

Which is precisely why I believe in the importance of Valentine’s Day. It gives us something to look forward to, some excitement in life, a chance to start afresh, a chance to rekindle a dormant spark. So I suggest don’t drop the pretence, send her flowers (sponsored by Ferns and petals), cards (sponsored by Archie’s), and chocolates (sponsored by Cadbury’s), because every day is not a Valentine’s Day.

P.S. – The above note is for people in a relationship. Dear stags, Happy Vaseline Day. 

Lootera Review: Good Story And Solid Performances

lootera

 

By Ankush Kumar

On the outset Lootera is a ‘flawed gem filled with glorious emotions’. A story set in the 1950’s; Vikram Motwane has put his writing skills to good effect by tactfully incorporating O Henry’s short story ‘The last leaf’.

A zamindar father dotes on his asthamic daughter, aloof of the immediate threat of his property being confiscated by the government. Enter a suave charmer and the inevitable happens. Cupid strikes.

Ranveer & Sonakshi make an odd pair, but it’s the uneven edges in their chemistry that makes them so loveable. The journey of being in love; nursing heartbreak and reinventing love all over again in a span of one year makes the plot of this romantic thriller.

Performance wise the workshops created by the director is visible in the acting of the lead protagonists. The character actors ably support the flow of the movie.

What is breathtaking though is the cinematography and art designing of the film. The portrayal of vintage cars, opulent havelis and mesmerizing visuals of Dalhousie makes the film worthy of praise. The lyrics penned by Amitabh Bhattacharya, soulful music by Amit Trivedi makes you feel as if you are watching ‘Poetry in motion’. Vikramaditya Motwane has moved a notch higher after his first outing as a director. Lootera is a near perfect film that will have an after effect for days to come.

P.S: If technology drives you, snazzy camerawork is staple diet for you, then you are reading the wrong review. For all others enjoy the weekend. Lootera will make it special.

Rating: 3.5/5

Lootera (2013) Movie First Look Poster

 

 

 

तू खूबसूरत है बहोत

beautiful

By Syed Bilal

तू खूबसूरत है बहोत

जानती है क्या !
संगेमरमरी मूरत है तू
पहचानती है क्या !
पलकों में तेरी सुबह की
आहट कुबुलाती है
नैन जब खुलते है तेरे
तो सुबहा  मुस्कुराती है ,
मेरी सुबहा और शाम है तू
जानती है क्या !
मेरी सुराही मेरा जाम है तू
पहचानती है क्या !
तू चाँद की करवट है
नदिया का पनघट है
दरिया की सरहद है
जानती है क्या !
रोते हुए चेहरे पे
हसी की दस्तक है
पहचानती है क्या !
आँखें है तेरी दो दीये
रोशन सा इनमे नूर है
मुड़कर जो देखे जिस तरफ
दीवाली छोड़ जाती है
जानती है क्या !
बाहें फैला जो खड़ी होती तू
बारिश तुझपे उतर आती है
पहचानती है क्या !
आपका :
बिलाल

10 Myths Women Have About Men

myths

Robin Choudhary deciphers the myths women have about men and how they are wrong in their assumptions.  

1 We are insensitive

Not at all. Most men feel deeply and strongly about things they care about. Just try walking in front of the television as Sachin Tendulkar winds up for a cover drive.

2 We are obsessed with our gym-built bodies

Partly true. Lying in a gym with large plates on a rod is meant to impress the ladies. Unfortunately, they don’t do the same for the lower part of the body. Resulting in a generation of broad-chested men with broiler chicken legs.

3 We have a sense of fashion

Except that it needs to be handed down to us, which can be dangerous. Remember walking into office after Allen Solly’s Friday Dressing campaign had broken and being visually mauled by the hordes in solid blue shirts and khaki trousers?

4 We are obsessed with all things techno

A small percentage are. The rest carry them around as the male equivalent of the designer clutch bag.

5 We only love women with great bodies

No way. What really turns a man on about a woman is how she carries herself, how she holds her own and how individual she is. Top it with a dash of humour.

mens-grooming-myths-large-540p-video-sharing_scruberthumbnail_0

6 We are bad shopping companions

It’s just that the process is something we don’t understand. Try marrying an opening batsman and then watch him pick one solitary piece of English willow in a bat shop, after half an hour of shadow driving, cutting and pulling.

7 Metrosexual men are so nice

Yes, and it stops at that. Sensitivity is all about being there in your own way when she needs you, and letting her fly when she wants to.

8 We are untidy

Most men, apart from a few who have a fetish for body odour and unwashed socks, are quite neat. It’s just that their idea of neatness does not conform to a woman’s.

9 We are more transparent than the men of ’70s and ’80s

That’s a wide down the leg-side. Boys will be boys. And if that means lying through your teeth that you are in a brainstorm and watching a Formula One race, so be it.

10 We are notoriously bad movie-goers

I see many couples, who hold hands going into the theatre, and come out blinking, still holding hands.

men-are-Pigs

Yeh Jawaani Hai Deewani: Winner All The Way

full cast jd

Ankush Kumar wrote this review while being driven back after watching this movie late last night. Such was the influence that an absence of a laptop also did not hinder his enthusiasm. Here’s presenting Yeh Jawaani Hai Deewani review from our film reviewer in the same format he reproduced it last night. 

JD1

 

JD 2

 

JD 3

 

JD 4

 

Rating: 4 out of 5

 

 

Related articles